झारखंडPosted at: फरवरी 10, 2025 ED ने PMLA कोर्ट में दाखिल की याचिका, कहा- IAS पूजा सिंघल को नहीं किया जाए विभाग आवंटित
![ED ने PMLA कोर्ट में दाखिल की याचिका, कहा- IAS पूजा सिंघल को नहीं किया जाए विभाग आवंटित](https://www.news11.live/cms/gall_content/2025/2/2025_2$largeimg10_Feb_2025_151431223.jpg)
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: IAS अधिकारी पूजा सिंघल का निलंबन समाप्त हो गया है और अब उन्हें विभाग आवंटित करने की तैयारी की जा रही है. इधर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रांची PMLA की स्पेशल कोर्ट में याचिका दाखिल कर आग्रह किया है कि उन्हें कोई विभाग न दिया जाए. ED के तरफ से दाखिल याचिका में कहा गया है कि अगर राज्य सरकार पूजा सिंघल को किसी विभाग की जिम्मेदारी देती है तो वह अपने पद का दुरुपयोग कर केस को प्रभावित कर सकती हैं. इस याचिका पर IAS पूजा सिंघल की ओर से जवाब दाखिल कर दिया गया है. अब ED की याचिका पर 14 फरवरी को PMLA कोर्ट में सुनवाई होगी.
बता दें कि ED ने मनरेगा घोटाला की अभियुक्त IAS अधिकारी पूजा सिंघल को 11 मई को गिरफ्तार किया था. इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने पांच मई 2022 को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान बेहिसाब पैसे और अन्य जगहों पर इन्वेस्टमेंट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी. वहीं पूजा सिंघल के CA सुमन सिंह के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया था. बता दें कि 7 दिसंबर को पूजा सिंघल को बीएनएस कानून के तहत जेल से रिहा किया गया है.