न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल रहा हैं. फरवरी की शुरुआत के साथ ही मौसम में बदलाव दिखने लगा है. दिन में तेज धूप और पछुआ हवाओं के कारण गर्मी का एहसास बढ़ रहा है, जबकि सुबह और रात की ठंडक अब भी बनी हुई है. अब लोगों को ठिठुरन भरी ठंड से राहत मिलेगी. वहीं, अब सूबे में गर्मी ने धीरे-धीरे बढ़ने लगी हैं. वहीं, अभी राज्य का मौसम काफी सुहावना बना हुआ है.अभी न ज्यादा सर्दी का सितम है और न ही गर्मी का अहसास लोगों को सता रहा है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में मौसम में फिर से बदलाव होने वाला है. तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है, जिससे लोगों को गर्मी महसूस होने लगेगी, लेकिन अभी लोगों को ठंड के सितम झेलना पड़ेगा. प्रदेश के न्यूनतम तापमान में भी 2 दिनों के बाद गिरावट आने की संभावना हैं.
2-3 डिग्री बढ़ा तापमान
राज्य में एक दिन में न्यूनतम तापमान करीब 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया हैं. रांची में उच्चतम तापमान 3.1 डिग्री बढ़कर 29.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 3.8 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे यह 14.4 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक है. जमशेदपुर में उच्चतम तापमान 1.8 डिग्री बढ़कर 32.8 डिग्री सेल्सियस. वहीं, डाल्टनगंज का तापमान 1.9 डिग्री बढ़कर 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया हैं.
फरवरी में गर्मी का अहसास
झारखंड में सर्द पछुआ हवा बहने से सुबह और शाम के समय लोगों को जारा का अहसास होता है जिससे गर्म कपड़े पहने की जरूरत महसूस होती है, लेकिन जैसे ही दिन में तेज धूप निकलती है, जिससे दोपहर तक में गर्मी महसूस होती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में फरवरी के अंत तक तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी के असर को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत होगी. अगले पांच दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.