झारखंडPosted at: अक्तूबर 24, 2024 साहिबगंज: महादेवगंज CTS प्लांट में ED की रेड, कारोबारियों में मचा हड़कंप
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महादेवगंज CTS प्लांट में ED ने छापेमारी की है, जिससे पत्थर कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. ED की टीम 3 बजे महादेवगंज स्तिथ CTS क्रशर प्लांट पहुंची और रेड मारा. ED की टीम चार गाड़ियों में CTS प्लांट पहुंची है. फिलहाल रेड जारी है.