न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची के सबसे बड़े कारोबारी और जमीन घोटाला मामले में आरोपी विष्णु अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी की टीम एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई कर रही है. बता दें, ईडी की टीम कारोबारी विष्णु अग्रवाल के न्यूक्लियस मॉल पहुंच गई है. टीम न्यूक्लियस मॉल के जमीन की मापी करा रही है. मौके पर टाउन सीओ सहित ईडी के कई अधिकारी मौजूद है. इस बीच कारोबारी विष्णु अग्रवाल भी उपस्थित है.
आपको बता दें, बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम उन्हें गिरफ्तार भी कर चुकी है. फिलहाल इस वक्त वे जमानत पर जेल से बाहर है.