झारखंडPosted at: अक्तूबर 14, 2024 हरेंद्र सिंह के घर पर ईडी का सर्च खत्म, घर के बाहर चिपकाया नोटिस
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पीएस हरेंद्र सिंह के घर पर ईडी का सर्च खत्म हुआ. हरेंद्र सिंह के गैर हाजिरी में ED ने सर्च किया. सर्च के दरम्यान कई अहम दस्तावेज़ और डिजिटल इक्यूपमेंट मिले. हालांकि, ईडी ने किसी भी चीज को जब्त नहीं किया. ईडी ने हरेंद्र सिंह के घर को लॉक किया और घर के बाहर नोटिस चिपकाया. हरेंद्र सिंह के आने पर फिर से घर को उनके समक्ष सर्च किया जाएगा. उनके आने पर डोरंडा थाने को देंगे जानकारी, जिसके बाद थाने के माध्यम से ईडी को दी जाएगी जानकारी.