झारखंडPosted at: अक्तूबर 14, 2024 संतोष रंजन के घर पहुंची ED की टीम, जल जीवन मिशन मामले में दबिश जारी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जल जीवन मिशन मामले में ईडी की दबिश जारी है. ईडी को टीम संतोष रंजन के घर पहुंची हैं. 23 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में संतोष रंजन को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार ही किया था. बता दें कि संतोष का चुटिया इलाके में आलीशान मकान है. संतोष रंजन पेयजल विभाग में अनुबंधकर्मी के तौर पर कार्यरत था. ईडी की टीम संतोष से जेल के अंदर भी पूर्व में पुछताछ कर चुकी है. इसी मामले को आधार बना कर ईडी छापेमारी कर रही है.