न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान दाना के वजह से राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. शुक्रवार से दिनभर हल्की बारिश के साथ तेज हवा से तापमान छह डिग्री नीचे गिर गया है. इसके प्रभाव से रांची शहर के आसपास के जिलों में बादल छाए हुए हैं. और बारिश के वजह से पूरे झारखंड में मौसम ठंडा हो गया है.
पिछले 48 घंटे के दौरान, अधिकतम तापमान मंगलवार की तुलना में लगभग छह डिग्री सेल्सियस गिरकर शुक्रवार को 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले कुछ दिनों में राजधानी का अधिकतम तापमान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया है.
इस प्रकार, झारखंड में डाना का असर कम होते ही मौसम में सुधार की उम्मीद है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी. हालांकि, नंवबर महीने के आते-आते सर्दी का मौसम भी दस्तक दे देगा.