न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी मो एहतेशाम ने कजाकिस्तान के अलमाटी में आयोजित इंटरनेशनल मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में जीत हासिल की है. उन्होंने अजरबैजान के अगहबलेव को पराजित किया है. इस चैंपियनशिप में एहतेशाम ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा था. तीन राउन्ड तक गई इस फाइट में एहतेशाम ने अपने प्रतिद्वंदी को मात दी. इस चैंपियनशिप का आयोजन कजाकिस्तान में नाइजा 59 चैंपियनशिप के तहत किया गया था.
बता दें कि एहतेशाम एमएमए में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अपनी ट्रेनिंग रूस के दिगज्ज फाइटर और UFC के पूर्व चैंपियन खबिब नुर्मगोमेदोव के एकेडमी और दिल्ली से प्राप्त की है. उन्होंने अपनी पढ़ाई झारखंड से ही पूरी की है. उन्होंने मैट्रिक एसएस हाई स्कूल चतरा और इन्टर राम नारायण इंटर कॉलेज हंटरगंज से पूरी की है. उन्होंने झारखंड राय यूनिवर्सिटी से बीटेक मेकनिकल में डिग्री हासिल की है. मो एहतेशाम ने कहा कि उसे भारत के लिए यूएफसी का टाइटल बेल्ट जितना है. उसके इस कमियाबी पर देश-दुनिया के साथ साथ घर वालों, समाज के बुद्धिजीवी और गण्यमान्य लोगो ने मुबारकबाद पेश की है.