विकास कुमार/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. उल्लेखनीय यह है कि कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था, जिसमें कॉंग्रेस से एम.तौसिफ और बसपा से पर्चा दाखिल करने वाली अनीता देवी सहित दो का पर्चा स्क्रूटनी में खारिज हो गया था. नाम वापसी के पहले दिन बाबर अंसारी एवं अंतिम दिन हम पार्टी की प्रत्याशी सुभद्रा देवी के नामांकन वापस लिए जाने के बाद अब 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपने भाग्य का फैसला आजमायेंगे. निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी द्वारा सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए है, जो जनता का ध्यान आकर्षित करने में सफल हो रहे हैं.
इस बार के चुनाव में कुछ उम्मीदवार अपने दलों के पहचान-चिन्हों के साथ मैदान में है जबकि स्वतंत्र प्रत्याशी अपने अनोखे प्रतीकों से अपनी अलग पहचान बनाने का प्रयास कर रहे हैं. हुसैनाबाद के विभिन 18 प्रत्याशियों को उनके चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं. निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी सूची के अनुसार अमरजीत कुमार, निर्दलीय- पेट्रोल पम्प, अशोक कुमार मेहता, आरएसएम - गैस का चूल्हा, अवधेश सिंह, निर्दलीय - अलमारी, बबलू कुमार, निर्दलीय-छड़ी, गौतम कुमार, निर्दलीय-ऑटो रिक्शा, कमलेश कुमार सिंह, बीजेपी - कमल का फूल, कमलेश कुमार यादव, सपा - साईकिल, कुशवाहा शिवपूजन मेहता, बसपा -हाथी, मनोज मेहता, निर्दलीय-सेब, मुकेश चौधरी, निर्दलीय-दूरबीन, नरेश कुमार पासवान,निर्दलीय -चारपाई, ओमप्रकाश कुमार, निर्दलीय - बाल्टी, प्रभा देवी, आजाद समाज पार्टी(कांशी राम)- केतली, राजेंद्र यादव, निर्दलीय - ट्रक, संजय कुमार सिंह, निर्दलीय - डीजल पम्प, संजय कुमार सिंह यादव, राजद- लालटेन, उमाशंकर शर्मा, निर्दलीय- डोली एवं विनोद कुमार सिंह, निर्दलीय को अंगूठी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया हैं.
इस बार का चुनाव चिन्ह आवंटन जनता में विशेष आकर्षण पैदा कर रहा हैं. पेट्रोल पम्प, गैस का चूल्हा, और अंगूठी जैसे प्रतीक चुनाव के माहौल को नया रंग दे रहे हैं. स्वतंत्र प्रत्याशी, जिनके पास अपनी पार्टी नहीं है, अपने चिन्हों से ही अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रत्येक प्रत्याशी अपनी पहचान बनाने के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं और अपने प्रतीकों के माध्यम से जनता को आकर्षित कर रहे हैं. जनता भी इन प्रतीकों के माध्यम से अपने उम्मीदवारों को याद रख पा रही हैं. चुनाव प्रचार के इस रंगीन माहौल में यह देखना दिलचस्प होगा कि किस उम्मीदवार का प्रतीक जनता के दिलों में अपनी जगह बना पाता है और कौन हुसैनाबाद विधानसभा की कुर्सी पर अपना कब्जा जमाने में सफल होता हैं.