झारखंडPosted at: अप्रैल 19, 2025 पत्थरबासा में हाथियों का आतंक! घर को ध्वस्त कर अनाज को कर गया चट
राजकुमार/न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा वन प्रमंडल के कोयना रेंज के पत्थरबासा में जंगली हाथियों ने एक घर को ध्वस्त किया साथ ही अनाज को चट कर गया. घटना शनिवार की अहले सुबह लगभग एक बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने शनिवार की सुबह वन विभाग की टीम ने पत्थरबासा जाकर पीड़ित से जानकारी ली और मुआवजा का फॉर्म भरवाया. पीड़ित पत्थरबासा निवासी आनंद खडांईत ने बताया की शनिवार की अहले सुबह लगभग दो हाथी और एक हाथी का बच्चा ने घर को क्षतिग्रस्त कर दरवाजा को तोड़ दिया. घर में रखे लगभग 50 किलो का एक बोरा में रखे अनाज को चटकर दिया. वही परिवार के सदस्यों ने दूसरे घर में दुबककर अपनी जान बचाई.