न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को ब्राजील में सस्पेंड कर दिया गया है. वही इस फैसले के बाद टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है. यह फैसला एक्स के खिलाफ ब्राजील सुप्रीम कोर्ट के जज अलेक्जेंड्रे डी मोरेस ने लंबे समय तक चल रहे विवाद के बाद दिया , जिस पर एलन मस्क भड़क उठे है.
भड़के एलन मस्क
ब्राजील सुप्रीम कोर्ट के जज अलेक्जेंड्रे डी मोरेस के फैसले पर एलन मस्क आगबबूला हो उठे जिसके बाद उन्होंने एक्स को सस्पेंड किए जाने का आदेश देने वाले जज को तानाशाह कह दिया. उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए लिखा, "दुनिया भर में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला किया जा रहा है. जज की भूमिका निभा रहे अलेक्जेंड्रे डी मोरेस एक तानाशाह हैं. इसके साथ ही उन्होंने ब्राजील के जज की राजनीतिक दबाव के चलते अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बर्बाद करने का आरोप भी लगाया.
यह भी पढ़े :अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव होगा भव्य, जलाए जाएगे 25 लाख दीये
क्यों हुआ x ससपेंड
ब्राज़ील के जज अलेक्जेंड्रे डी मोरेस ने बीते बुधवार (28 अगस्त) को एलन मस्क से ब्राजील में X के कानूनी प्रतिनिधि का नाम बताने को कहा था, जिसे लेकर मस्क को शक्चेत चेतावनी दी गई थी कि अगर वो कानूनी प्रतिनिधि का नाम बताने में विफल रहते हैं तो बड़ा फैसला लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को सस्पेंड कर दिया जाएगा. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद मस्क तय वक्त में कानूनी प्रतिनिधि को नियुक्त करने में नाकाम रहे और उन्हें इस झटके का सामना करना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सस्पेंशन के साथ जुर्माना भी लगाया गया है. इसके साथ ही कहा गया कि जब तक कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए जुर्माना नहीं भर दिया जाता, तब तक निलंबन का आदेश जारी रहेगा.