न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुरुवार को राजधानी से सटे बुढ़मू प्रखंड के मतवे गांव में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का अंतिम संस्कार किया गया. उसके पिता निरंजन साहू ने उसे मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद रही. इनमें से ज्यादातर लोग गैंगस्टर अमन साहू के रिश्तेदार, करीबी और दोस्त थे. वहां जितने लोग मौजूद थे उतनी ही तरह की बातें हो रही थी. कुछ लोग दबी जुबान से कह रहे थे कि अपराधी का अंत ऐसा ही होता है. कुछ लोग पूरे मामले की CBI जांच की मांग करते नजर आए.
अमन साहू का इंटरनेशनल कनेक्शन
बता दें कि, मंगलवार सुबह ATS की टीम के द्वारा कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर कर दिया गया था. उसे ATS की टीम पलामू के रास्ते रायपुर से रांची ला रही थी. इस दौरान पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोडा इलाके में उसे ढेर किया गया. अमन साहू का आतंक पूरे झारखंड के अलावा पड़ोसी राज्यों में भी फैला हुआ था. यहीं नहीं, उसके इंटरनेशनल कनेक्शन भी सामने आए थे जब उसकी गैंग का शातिर अपराधी मयंक सिंह के सिंगापूर में होने की खबर आई थी. बताया जाता है कि अमन साहू का लिंक कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ भी है. कई राज्यों में लॉरेंस और अमन गैंग साथ मिलकर लेवी का काम कर रहे थे.