न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. इससे लेकर सुरक्षा के फुख्ता इंतेजाम किए जा रहे है, राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के अंदर यात्रियों के साथ आने वाले परिजनों का प्रवेश वर्जित हो गया है. यह प्रतिबंध अगले 20 अगस्त तक जारी रहेगा. एयरपोर्ट में आगंतुकों के लिए पास और टिकट देना भी बंद कर दिया गया है. इस अवधि के दौरान पूरे एयरपोर्ट में सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहेगा.
एयरपोर्ट में प्रवेश करनेवाले बाहरी वाहनों की निगरानी कड़ी की जाएगी. साथ ही यात्रियों की सुरक्षा जांच और कड़ी होगी. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर यह कदम उठाए गए है. और सीआईएसएफ की निगरानी टीम के लिए विशेष निर्देश भी जारी किये गए है.