Tuesday, Feb 25 2025 | Time 05:59 Hrs(IST)
झारखंड


प्रखंड संसाधन केंद्र कुकुडू में दिव्यांग बच्चों के लिए एनवायरमेंटल बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन

प्रखंड संसाधन केंद्र कुकुडू में दिव्यांग बच्चों के लिए एनवायरमेंटल बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन

संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत


चांडिल/डेस्क: समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए एनवायरमेंटल बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन प्रखंड संसाधन केंद्र कुकुडू में किया गया. रिसोर्स टीचर दिगम्बर महतो ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समान अवसर और अनुकूल वातावरण प्रदान करना है, ताकि वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें.  इस कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से दिव्यांग बच्चे भाग लिए. इस दौरान बच्चों की प्रतिभा को उभारने के लिए ड्राइंग, क्विज, गायन, नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट, निबंध और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रविशंकर महतो ने दिव्यांग बच्चों का मनोबल बढ़ाया. रिसोर्स टीचर दिगंबर महतो ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के लिए बाधा मुक्त वातावरण तैयार करना और उनके आत्म-सम्मान को विकसित करना है. विद्यालय स्तर पर सुगमता को ध्यान में रखकर रैंप का निर्माण कराया गया है. 

 

समावेशी शौचालय का निर्माण भी प्रस्ताव है. आने वाले समय में विद्यालय को और अधिक बाधामुक्त बनाया जाएगा ताकि दिव्यांग बच्चों को विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने में कोई कठिनाई उत्पन्न नहीं हो सके इसके लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं. राहुल रंजन ने कहा कि आज के समय में कई दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा को साबित किया है. हमें उन्हें दया की नजर से देखने के बजाय समान अवसर देने की जरूरत है, ताकि वे अपनी क्षमताओं का पूरा प्रदर्शन कर सकें. यह कार्यक्रम न केवल दिव्यांग बच्चों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से अवगत कराएगा, बल्कि समाज में दिव्यांगता से जुड़े मिथकों को भी दूर करेगा. इस पहल से दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा और वे समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपनी पहचान बना सकेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मृत्युंजय कुमार रूपेश कुमार महतो आदि ने अहम भूमिका निभाई. 

 
अधिक खबरें
DGP अनुराग गुप्ता ने JAC मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
फरवरी 24, 2025 | 24 Feb 2025 | 7:57 PM

झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता ने आज 24 फरवरी को पुलिस मुख्यालय सभागार में मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले के संबंध में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले की वर्तमान स्थिति, जांच में हुई प्रगति और आगे की रणनीति पर विस्तृत रूप से चर्चा की. उन्होंने परीक्षा की निष्पक्षता बनाये रखने पर बल दिया. उन्होंने इस मामले की जांच में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये और सभी संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्रवाई करने एवं इस मामले के अनुसंधान में डिजिटल तकनीकी उपकरण का उपयोग कर गहराई से जाँच करने एवं दोषियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. इसके अलावे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये परीक्षा प्रक्रिया को और अधिक निष्पक्ष /सुरक्षित बनाने के उपायों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

RDSS योजना के तहत कल रांची के कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली, जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
फरवरी 24, 2025 | 24 Feb 2025 | 7:38 PM

RDSS योजना के तहत विद्युत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए कल यानी 25 फरवरी को रांची के कई इलाकों में विद्युत संबंधित कार्य किया जाएगा. विधुत शक्ति उपकेंद्र - हरमू के ओल्ड हरमू फीडर में बाबू वीर कुंवर सिंह मोहल्ले के पास एल टी लाइन का काम किया जाएगा. इसीलिए इस मोहल्ले की बिजली आपूर्ति दिन में 11.30 से 3.00 बजे तक बाधित रहेगी.

CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 28 फरवरी तक भर सकते हैं फॉर्म
फरवरी 24, 2025 | 24 Feb 2025 | 6:55 PM

CM स्कूल ऑफ़ एक्सिलेंस में आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है. अब अभ्यर्थी 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि कई लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की थी. जिसके बाद फॉर्म बढ़ने की डेट बढ़ाई गई है. हाल ही के दिन में ये देखने को मिला है कि CM स्कूल ऑफ़ एक्सिलेंस के प्रति लोगों को दिलचस्पी बढ़ी है.

खूंटी: 18 लड़कों ने पांच नाबालिग आदिवासी बच्चियों के साथ किया सामुहिक दुष्कर्म, पकड़े गए सभी आरोपी
फरवरी 24, 2025 | 24 Feb 2025 | 6:12 AM

खूंटी जिले से एक बार फिर शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है. घटना रनिया थाना क्षेत्र की है. लोटा-पानी कार्यक्रम के बाद रात को घर लौट रही पांच नाबालिग जनजातीय बच्चियों को रनिया थाना क्षेत्र के उलिहातू और निचितपुर गांव के बीच एक नदी के पास 18 बच्चे पकड़कर सुनसान जगह पर ले गये और उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

मंत्री इरफान अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, MP/MLA की विशेष कोर्ट से जारी होगा समन
फरवरी 24, 2025 | 24 Feb 2025 | 5:18 AM

राज्य के स्वास्थय मंत्री इरफान अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई है. उनके खिलाफ दाखिल शिकायत वाद पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है. MP/MLA की विशेष कोर्ट से मंत्री इरफान अंसारी को समन जारी होगा. आपको बता दें कि मंत्री इरफान अंसारी भाजपा प्रवक्ता राफिया नाज ने शिकायतवाद का मुकदमा दर्ज किया था. उनपर स्त्री लज्जा भंग करने, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और जानबूझकर अपमान करने का आरोप लगा है. आपको बता दें कि राफिया नाज योग शिक्षिका है और योगा सिखाती है. अगस्त 2020 को इरफान अंसारी ने एक निजी न्यूज चैनल के इंटरव्यू में राफिया नाज के पहनावे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इससे आहत होकर राफिया ने शिकायतवाद का मुकदमा दर्ज किया था.