न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: खूंटी जिले से एक बार फिर शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है. घटना रनिया थाना क्षेत्र की है. लोटा-पानी कार्यक्रम के बाद रात को घर लौट रही पांच नाबालिग जनजातीय बच्चियों को रनिया थाना क्षेत्र के उलिहातू और निचितपुर गांव के बीच एक नदी के पास 18 बच्चे पकड़कर सुनसान जगह पर ले गये और उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. लड़कियां किसी तरह अपने घर पहुंची और लोगों को इस घटना की जानकारी दी. फिर यह मामला थाने तक पहुंचा और पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुये दुष्कर्म की घटना को अंजाम देनेवाले सभी 18 नाबालिक बच्चों को पकड़ लिया.
घटना पर डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा की अगुवाई में अनुसंधान किया गया. घटना में सभी 18 आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि रात को पांचो लड़कियां लोटा-पानी कार्यक्रम गई थी. जहां से सहेलियों के साथ रात को पैदल ही अपने गांव वापस आने के लिए निकल गई. लेकिन इसी बीच 18 नाबालिक बच्चे पांच बच्चियों को उठाकर ले गए. दुष्कर्म की शिकार बच्चियों का मेडिकल कराया गया. वहीं घरों में जाकर मामले की जानकारी लेकर छानबीन की गई. डीएसपी ने बताया कि दो नाबालिक लड़कों को पकड़ने के बाद उन लोगों ने सारे लोगों का नाम बताया. जिन्होंने सारी घटना विस्तार से पुलिस को बताया.