न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में उत्पाद सिपाही के 583 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर 10 सितंबर से शुरू हो गई है और इस बार भर्ती प्रक्रिया में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.
पलामू के चियांकी एयरपोर्ट पर भर्ती की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है, जहां पहले कई अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी थी. अब पलामू के अभ्यर्थियों की दौड़ अन्य छह सेंटरों पर आयोजित की जाएगी. इस बदलाव के तहत, पलामू से शेष 42 हजार अभ्यर्थियों की दौड़ 19 और 20 सितंबर को होगी.
बताते चले की भर्ती प्रक्रिया में रोजाना 3 हजार अभ्यर्थियों की दौड़ होगी, जबकि पहले यह संख्या 6 हजार थी. साथ ही, दौड़ की शुरुआत अब सुबह 8 बजे से अधिक नहीं होगी. इससे पहले, 3 सितंबर को होने वाली प्रक्रिया को 10 और 11 सितंबर को और 4 सितंबर को होने वाली प्रक्रिया को 12 और 13 सितंबर को शेड्यूल किया गया है.
अब तक लगभग 5 लाख 13 हजार अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था. इनमें से 4 लाख के करीब अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए बुलाया जा चुका है और 1 लाख 87 हजार 704 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया है जिसमे से अभी भी 1 लाख 14 हजार अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा बाकी है.
एडीजी कार्मिक आर के मल्लिक ने बताया कि सभी सेंटरों पर ऑक्सीमीटर और बीपी मशीन की व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी भी अभ्यर्थी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तुरंत जांच की जा सके. उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि यदि किसी को हार्ट या चेस्ट से संबंधित समस्याएं हैं, तो वे चिकित्सक की सलाह लेकर ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल हों.
हाल ही में भर्ती प्रक्रिया के दौरान 12 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है, जिनमें से अधिकांश की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई जिसकी विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही प्राप्त होगी.