युवाओं को मोबाइल में ज्यादा ध्यान नहीं लगा कर भागवत पाठ में मन लगानी चाहिए: सुमन जेना
गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरा गांव अंतर्गत वेहेड़ा गांव में चल रहे आविर्भाव जयंती महोत्सव का तृतीय दिन गुरुवार को पश्चिम बंगाल के नगरदीप से सुमन जाना तथा उनकी टीम द्वारा भागवत पाठ किया गया. भागवत पाठ सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. उन्होंने भागवत पाठ के माध्यम से लोगों के बीच भगवान श्री कृष्ण का भक्ति करने के लिए आग्रह किया. बताया गया की ऊक्त भागवत पाठ एक सप्ताह में कथा के विभिन्न प्रसंगों की संगीतमय प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए सुमन जेना ने कहा कि उपदेशों को केवल बोलकर या केवल सुनने से कोई लाभ नहीं होता, बल्कि अच्छी बातों व उपदेशों को अपने आचरण में उतारने पर ही व्यक्ति का जीवन सुखी और प्रसन्न रह सकता हैं.
भागवत पाठ युवा से लेकर वृद्धो तक सभी लोगों को सुनना चाहिए उसमें मनुष्य का पूर्ण लाभ होता हैं. विशेष कर आजकल के युवाओं को मोबाइल में ज्यादा ध्यान नहीं देकर भागवत पाठ का ज्ञान लेनी चाहिए. यह करने से युवाओं का उद्धार होगा. उत्सव को सफल बनाने के लिए नित्यानंद दास, गुरुपद गोराई, जय कृष्ण दास, पुलिन दास, हबल गिरी, राधा रमन महाकुड, बापी भोल, कामेश्वर नंदी, आतंक भंजन आईच, देवदास साहू, महेंद्र राणा, बालाराम दे, अतुल गिरी, प्रहलाद सोम, कालीपद गिरी, गौरांग महाकुड़ समेत सैकड़ो लोग लगे हुए हैं.