बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: ईचागढ़ विधानसभा के चांडिल प्रखंड अन्तर्गत झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (युवा मोर्चा) का विस्तार किया गया. चांडिल स्थित शीश महल के समीप रविवार को सरायकेला खरसावां जिलाध्यक्ष (युवा मोर्चा) रोहित महतो की अध्यक्षता में युवा मोर्चा का प्रखण्ड विस्तार हुआ, जिसमें प्रखंड अध्यक्ष ललित महतो, वरीय उपाध्यक्ष रूपेश टुडू, उपाध्यक्ष वासुदेव महतो, संदीप गोराई, कमलेश महतो, सचिव राजू महतो, कोषाध्यक्ष महावीर महतो, महासचिव शिव शंकर, महामंत्री नबोपरायण, संगठन सचिव आस्तिक महतो, संगठन महासचिव हेमंत कुमार, संगठन मंत्री सुखीराम महतो, मीडिया प्रभारी सुमित कुमार बने.
जिलाध्यक्ष रोहित ने कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम दा के आदेशानुसार पूरे जिले के तीनों विधानसभा में युवा मोर्चा का विस्तार होना है, जिसकी शुरुआत आदित्यपुर नगर निगम से किया गया और पूरे जिला में कुछ ही महीनों में विस्तार पूरा करना है, इस अवसर पर ईचागढ़ विधानसभा के प्रत्याशी तरुण महतो भी उपस्थित रहे, उनका कहना है कि हमारी पार्टी पिछले चुनाव में बहुत ही सराहनीय कार्य और परिणाम मिला इसे और बेहतर परिणाम हेतु पार्टी का विस्तार किया जा रहा है. इसी तरह हमारे विधानसभा अंतर्गत बाकी तीनों प्रखंडों में विस्तार किया जाना है. मौके पर केंद्रीय संगठन मंत्री फ़ुलचाँद महतो, जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार, जिला युवा महामंत्री नीतेश महतो तथा जे एल के एम के समर्थक व सदस्य उपस्थित हुए.