न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य की राजधानी रांची में 16 किमी लंबे मेट्रो रेल नेटवर्क का निर्माण प्रस्तावित किया गया है, जो कि शहरी यातायात को सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा हैं. यह मेट्रो प्रोजेक्ट राज्य में तेजी से बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने में सहायक साबित होगा.
देशभर में कई अन्य शहरों जैसे वाराणसी और औरंगाबाद में भी मेट्रो नेटवर्क पर विचार हो रहा है हालांकि यह योजनाएं अभी प्रस्ताव के चरण में ही हैं. जानकारी के अनुसार पटना का प्रस्तावित मेट्रो नेटवर्क अन्य कई शहरों जैसे रांची, भुवनेश्वर, औरंगाबाद, ठाणे, वाराणसी और आगरा के मेट्रो नेटवर्क से बड़ा होगा. पटना मेट्रो नेटवर्क की कुल लंबाई लगभग 30.91 किमी प्रस्तावित हैं. इसके मुकाबले औरंगाबाद मेट्रो 25 किमी, भुवनेश्वर मेट्रो 26.024 किमी, वाराणसी मेट्रो 29.23 किमी और ठाणे मेट्रो 30 किमी लंबी होगी। इनमें से भुवनेश्वर मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और ठाणे मेट्रो को स्वीकृति मिल चुकी है जबकि आगरा मेट्रो (27 किमी) भी पटना मेट्रो से छोटी हैं.
देश में मेट्रो नेटवर्क का विस्तार
वर्तमान में भारत के 17 शहरों में मेट्रो रेल सेवाएं संचालित हो रही है, जिनमें दिल्ली मेट्रो 469 किमी की लंबाई के साथ सबसे बड़ी मेट्रो परियोजना हैं. इसके अलावा छह अन्य शहरों – पटना, भोपाल, इंदौर, मेरठ, भुवनेश्वर और सूरत – में मेट्रो रेल का निर्माण कार्य जारी हैं.
मध्य प्रदेश में भोपाल और इंदौर मेट्रो का निर्माण कार्य 2018 में आरंभ हुआ था और इसे 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य हैं. यूपी के मेरठ में मेट्रो का निर्माण 2019 में शुरू हुआ जबकि पटना मेट्रो पर 2020 में काम शुरू हुआ. पटना मेट्रो के एक हिस्से का उद्घाटन 2025 तक होने की उम्मीद हैं.