न्यूज़11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: रामकृष्ण मिशन मोराबादी के तत्वाधान में मंगलवार को थाना क्षेत्र के बगदा गांव में किसान मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन अतिथि राज्यसभा सांसद प्रो आदित्य प्रसाद साहु, विधायक सुरेश कुमार बैठा, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, डुमरी विधायक जयराम महतो,आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद जी महाराज, समिति के निदेशक विकास कुमार, जिप सदस्य मनोज वाजपेयी, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा,उपप्रमुख हरदेव साहु, पूर्व जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर राज्यसभा सांसद प्रो आदित्य प्रसाद ने कहा कि रसायनिक खादों व कीटनाशकों से उगाई गई सब्जियों के प्रयोग से कई जटिल बीमारियां हो रही है. साथ ही उन्होंने किसानों से जैविक विधि से खेती करने की भी बात कही. वहीं विधायक सुरेश बैठा ने विधानसभा क्षेत्र में किसानों के लिए जल्द ही कोल्ड स्टोर बनाने की बात कही.
प्यारेलाल महतो चुने गये सर्वश्रेष्ठ किसान:
किसान मेला में सर्वश्रेष्ठ किसान के रूप में बगदा गांव के प्यारेलाल महतो का चुनाव किया गया. मेला में किसानों द्वारा फसल के 678नमूने व पशु पक्षी के 120 नमूने लाये गये थे. 90 उत्कृष्ट फसल के नमूना लाने वाले किसानों को अतिथियों द्वारा पुरष्कृत भी किया गया. किसान मेला के सफल आयोजन में समिति के डॉ मदन, रूपलाल महतो, मनोज महतो, योगेंद्र महतो, कृष्णा कुमार, बरतु पाहन, कुलेश्वर महतो, अजित कुमार, मोहनलाल महतो आदि की सराहनीय भूमिका रही.