राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के तमाड़ विधानसभा के विधायक विकास कुमार मुंडा को बुंडू अनुमंडल के अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के भवन में एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया. विधायक विकास कुमार मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ताओं को बैठने के लिए भवन, प्याऊ, व्यवहार न्यायालय, जेल एवं अन्य अनुमंडल स्तर के सभी कार्यालय शीघ्र निर्माण किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा इस संदर्भ में मैंने विधानसभा में आवाज बुलंद किया हूं. सरकार की ओर से जबाब मिला है, बजट सत्र में ही सभी स्वीकृत हो जाएंगे. विधायक ने अंत में कहा अधिवक्ता एवं बुद्धिजीवी और सभी लोगों के साथ मिलकर विकास कार्य आगे बढ़ाया जाएगा. अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू किस्टो कुमार बेसरा ने कहा कि अधिवक्ताओं और कोर्ट के कार्य में आने वाले लोगों को बैठने की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, के लिए अनुमंडल प्रशासन सहयोग के लिए तत्पर रहेगी.
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामचरण महतो और महासचिव शिव शंकर महतो ने विधायक को अनुमंडल कार्यालय के विभिन्न समस्याओं, सिविल कोर्ट ,जेल, ट्रेजरी एवं अन्य कार्यालय नहीं होने पर लोगों की कठिनाइयां और आर्थिक समस्या के बारे अवगत कराया. अधिवक्ताओं के मांग पर विधायक विकास कुमार मुंडा ने कोर्ट परिसर को दौरा कर निरीक्षण किया और शीघ्र मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
इस मौके पर बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष आनंद राम महतो, अधिवक्ता रितेश कुमार जायसवाल, गोरी नाथ सिन्हा, दुर्गा प्रसाद राय, संजय पांडे, राजेंद्र महतो, सूरज लाल मुंडा, प्रफुल्ल मुंडा, राजनाथ महतो, अनूप कुमार जायसवाल, दुर्योधन महतो, परमेश्वर महतो, सुखदेव महतो, नेहा कुमारी, उत्तम भट्टाचार्य, अमूल दास, मुकुंद मुंडा, कालीपद महतो, बासुदेव प्रमणिक, सनातन महतो, जमुना प्रसाद, दिलीप कुमार राय, मनोज चौधरी, आदि मौजूद थे.