Friday, Oct 18 2024 | Time 10:06 Hrs(IST)
  • रांची से नवीन जायसवाल चुनाव लड़ेंगे चुनाव, यहां देखें BJP के संभावित प्रत्याशियों के नाम
  • Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण के लिए 43 सीटों पर आज से शुरू होगा नामांकन
झारखंड


सूखे से पीड़ित 226 प्रखंडों के किसानों को मिलेगी 35 सौ रुपये की सहायता राशि

आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की अधिसूचना
सूखे से पीड़ित 226 प्रखंडों के किसानों को मिलेगी 35 सौ रुपये की सहायता राशि
न्यूज11 भारत




रांचीः सूखे की मार झेल रहे 22 जिलों के 226 प्रखंडों के किसानों को सूखा राहत के रूप में 35 सौ रुपये की सहायता राशि सरकार की तरफ से दी जायेगी. राज्य की हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गंठबंधन की सरकार ने अपने स्तर से सूखा राहत योजना चलाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. प्रभावित किसानों से मिले आवेदन का सत्यापन अंचल अधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी करेंगे. जिलों के सदर अनुमंडल अधिकारी, उपायुक्त को सूखे से संबंधित सहायता राशि की रिपोर्ट का अनुमोदन करेंगे. डीसी के प्रतिवेदन के आधार पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के निर्णय के आलोक में सीधे किसानों के खातों में राशि का ट्रांसफर किया जायेगा. 

 

राज्य में सूखा प्रभावित मैनुअल 2016 के तहत निहित प्रावधानों के आधार पर 226 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है. विभाग ने अधिकारियों से जमीनी सच्चाई पता कराया है. 30 से 50 फीसदी तक फसल नुकसान को मुख्य आधार बनाया गया है. आधार बनाया गया है. सूखे के मद्देनजर आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति ने निर्णय लिया है कि 3500 रुपये प्रत्येक पीड़ित किसान परिवार को दिया जायेगा.

 


 

चालू वित्तीय वर्ष में आपदा प्रबंधन विभाग के डिजास्टर रीस्पांस फंड की वार्षिक राशि के 25 फीसदी की सीमा तक उपलब्ध राशि से यह खर्च किया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार, भारत सरकार से केंद्रीय सहायता की मांग भी करेगी. भारत सरकार से डिजास्टर रिस्पांस फंड की राशि मिलने के बाद राज्य सरकार 25 फीसदी से अधिक राशि अपने स्तर से उपलब्ध करायेगी. भारत सरकार से राशि मिलने के बाद 3500 रुपये का समायोजन करते हुए शेष राशि दी जायेगी.

 

सूखा राहत सहायता वैसे किसानों को दी जायेगी, जिनका जीविकोपार्जन पूरी तरह से कृषि पर आधारित है. वैसे किसान जो सूखा के कारण बुआई नहीं कर सके हैं, उनको भी यह राशि दी जायेगी. जिनका 33 फीसदी या इससे अधिक फसल क्षतिग्रस्त हैं, उनको भी यह राशि दी जायेगी. भूमिहीन किसान मजदूरों को भी यह राशि दी जायेगी.
अधिक खबरें
AJSU के केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 8:36 AM

आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया. उमाकांत रजक ने पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो को इस्तीफा से संबंधित पत्र लिखा है. जानकारी के अनुसार, उमाकांत रजक अब JMM में शामिल होंगे. वो चंदनकियारी से झामुमो के उम्मीदवार हो सकते है.

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण के लिए 43 सीटों पर आज से शुरू होगा नामांकन
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 8:23 AM

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के पहले चरण के मतदान के लिए आज अधिसूचना जारी किया जाएगा. अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. पहले चरण में 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए राची समेत 43 विधानसभा सीटों के लिए आज से पर्चा भरा जाएगा. वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है और छुट्टियों को छोड़कर नामांकन सुबह 11 बजे से दो

तेनुघाट में नाई समाज की बैठक, सैलून बंदी और चुनावी रणनीति पर हुआ निर्णय
अक्तूबर 17, 2024 | 17 Oct 2024 | 10:57 PM

बेरमो/डेस्क: तेनुघाट बस स्टैंड के पास नाई समाज की बैठक का आयोजन कमल ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक शनिवार को सैलून बंद रखने की परंपरा पहले की तरह जारी रहेगी.

झारखंड चैंबर का शिष्टमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों को लेकर सौंपा ज्ञापन
अक्तूबर 17, 2024 | 17 Oct 2024 | 10:57 PM

फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राज भवन में भेंट की और विभिन्न विषयों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

तेनुघाट में धूमधाम से मनाई जाएगी चित्रगुप्त पूजा, समिति का गठन
अक्तूबर 17, 2024 | 17 Oct 2024 | 10:50 PM

बेरमो/डेस्क: आगामी चित्रगुप्त पूजा की तैयारियों को लेकर तेनुघाट स्थित आई टाइप कॉलोनी में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीरेंद्र कुमार सिन्हा ने की. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री श्री चित्रगुप्त पूजा समिति, आई टाइप तेनुघाट के तत्वावधान में यह पूजा पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाई जाएगी.