रवि राजा/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: जमुआ बिससूत्री सदस्य सह कांग्रेस नेता सच्चिदानंद सिंह पर मंगलवार के दोपहर जमीन विवाद को लेकर जानलेवा गांव के कथाकथित लोंगो द्वारा की जाने का मामला प्रकाश में आया हैं. जमुआ बिससूत्री सदस्य सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि "मंगलवार की दोपहर हम दुकान पर बैठे थे.
इस बीच घर से फोन आया कि टीकामगहा गांव कि पप्पू उर्फ रामरत्न सिंह, रुपेश सिंह, बिरेन्द्र सिंह, जयपाल सिंह, सुमन सिंह, अमरजीत सिहं, व्रजेश सिंह आदि लोगों ने खोरीमहुआ एसडीएम द्वारा लगाए गए धारा 144 की उलंघन कर जमीन का घेराबंदी कर रहा हैं. जब हम पूछने के लिए गया तो आरोपियों ने लोहे की रॅड से सर पर प्रहार कर दिया, जिसमें मेरा सर फट गया साथ हो हल्ला सुनकर मेरा लड़का चंदन सिंह,संतोष सिंह पर भी हमला कर जख्मी कर दिया हैं. मार पीट के दौरान मेरे पॉकिट से पांच हजार रुपये छीन लिया है एवं धमकी दे रहा था. अगर इस जमीन पर आया तो जान से मरवा देंगे. कहा कि यह जमीन पर पिछले कई माह से खोरीमहुआ अनुमंडल मे मुकदमा चल रहा हैं." थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आधार विधिसंबत कार्रवाई की जायेगी.