न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पिता और पुत्र का रिश्ता कुछ ऐसा होता है, जहां पुत्र अपने पिता से प्यार नहीं जाता पाता है लेकिन वह अपने पिता से काफी प्यार करता है. वहीं पिता कठोर होता है लेकिन अपने पुत्र के लिए बहुत कुछ कुर्बान कर सकता है. लेकिन एक पिता ने अपने पुत्र के साथ कुछ ऐसा किया है, जिससे सुनने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी. गराज के अहमदाबाद में एक पिता ने अपने पुत्र की ही हत्या कर दी है. जी हाँ आपने सही सुना. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
गुजरात के अहमदाबाद में एक पिता ने अपने ही नाबालिग पुत्र की हत्या पानी में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाकर कर दी है. उसका बेटा 10 वर्ष का है. पानी पीकर उसका बेटा उल्टियां करने लगा. इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) (हत्या) के तहत पुलिस ने हत्यारोपी पिता के ऊपर केस दर्ज कर दिया.
अहमदाबाद के बापूनगर थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी पिता का नाम कल्पेश गोहेल है. उसकी उम्र 47 वर्ष है. उसने अपने बच्चे की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की थी. लेकिन डर के कारण वह आत्महत्या नहीं कर पाया. आरोपी को घटना के बाद मंगलवार 04 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन इस हत्या के पीछे के कारण के बारे में मालूम नहीं हो पाया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आपको बता दे कि स्थानीय अस्पताल में मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
आरोपी पिता के बड़े भाई योगेश गोहेल की शिकायत के शिकायत के अनुसार, कल्पेश अपने बुजुर्ग माता-पिता, 10 साल के बेटे ओम. 15 साल की बेटी जिया और अपनी पत्नी के साथ बापूनगर में रहता था. मंगलवार 04 फरवरी को उसकी बेटी जिया को एक फ़ोन आया था. उसमे कहा गया था कि उसके भाई ओम की तबियत ख़राब हो गई है. उसके भाई को इलाज के लिए शारदाबेन अस्पताल ले जाया गया है. इस बात की सूचना मिलते ही योगेश अपनी पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक डॉक्टरों ने ओम को मृत घोषित कर दिया था.
ओम की बहन जिया ने बताया कि उसकी मां जयश्री महेसाना खेरवा गई थी. इसके बाद उसके पिता ने जिया और ओम को कोई दवा दी. दवा लेने के बाद उसके भाई ओम के पेट में अचानक से दर्द उठने लगा. वह लगातार उल्टियां करने लगा था. इस दौरान उसके पिता ने मोबाइल घर पर छोड़ दिया और बाहर चला गया. उसके दादा और दादी ने ओम की खराब स्थिति को देखकर एम्बुलेंस को कॉल किया. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. पुलिस का इस मामले में शुरुआती जांच के बाद कहना है कि ओम की मौत जहर के कारण हुई है.
पुलिस ने बताया कि ओम की हत्या उसके पिता कल्पेश ने ही की है. अपने बेटे को जहर देने के बाद उसने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. लेकिन वह डर गया था. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी पिता ने अपने बेटे को 30 ग्राम सोडियम नाइट्रेट पानी में मिलाकर पिलाया था. कल्पेश को देखकर लगता है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.