न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: केरल के मलप्पुरम जिले में निपाह वायरस फैल गया है. जिसके संक्रमण से एक 24 युवक की मौत हो गई. इसके बाद राज्य सरकार हरकत में आई और अलर्ट जारी किया. प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं और स्थानीय इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. नागरिकों से मास्क पहनने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाने की अपील की गई है. इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन सेंटर, मदरसे, आंगनवाड़ी और सिनेमाघर बंद कर दिए गए हैं.
कई दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.बता दें कि निपाह वायरस एक बेहद खतरनाक वायरस है, इसका प्रकोप केरल में पहले भी देखा जा चुका है. यह वायरस मनुष्यों और जानवरों दोनों में संक्रमण फैला सकता है और इसका संक्रमण तेजी से फैलता है. निपाह वायरस से संक्रमित व्यक्ति में शुरुआती लक्षण दिखने के बाद हालत तेजी से बिगड़ सकती है और यह जानलेवा भी साबित हो सकती है.