Friday, Nov 22 2024 | Time 02:09 Hrs(IST)
देश-विदेश


Winter 2024: सर्दी में दस्तक देती जानलेवा बीमारियां, जानें बचाव के उपाय

Winter 2024: सर्दी में दस्तक देती जानलेवा बीमारियां, जानें बचाव के उपाय

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: सर्दियां आ गई हैं और कड़ाके की ठंड जल्द ही शुरू हो सकती है. यह मौसम कई लोगों को भाता है, लेकिन सेहत के लिहाज से इस समय ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है. ठंड का मौसम वायरस और बैक्टीरिया के लिए अनुकूल होता है, जो इस दौरान तेजी से सक्रिय हो जाते हैं. साथ ही, धूप की कमी से शरीर में विटामिन D की कमी हो सकती है, जिससे इम्यून सिस्टम प्रभावित होता है. ऐसी स्थिति में लापरवाही सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकती है. इस मौसम में कई खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. 
 
आइए जानें उन बीमारियों और उनसे बचने के उपायों के बारे में:
 
1. निमोनिया (Pneumonia)
   सर्दी के मौसम में निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है. यह फेफड़ों की गंभीर बीमारी है, जो जानलेवा हो सकती है. वायरल, बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन, प्रदूषण और धूम्रपान से इस बीमारी का जोखिम बढ़ता है. इसके लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, खासकर बच्चों में यह अधिक खतरनाक हो सकता है.
 
2. हार्ट डिजीज (Heart Disease)
   सर्दी में दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, क्योंकि ठंड के कारण रक्त वाहिकाएं संकुचित हो जाती हैं, जिससे दिल पर अधिक दबाव पड़ता है. इससे हार्ट अटैक, हार्ट स्ट्रोक, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट फेलियर जैसे गंभीर और जानलेवा समस्याएं हो सकती हैं.
 
3. अस्थमा (Asthma)
   ठंड के मौसम में अस्थमा के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. अस्थमा से छाती में दर्द, खांसी, थकान, कमजोरी, और हार्ट रेट में बदलाव जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जो जीवन के लिए खतरे की स्थिति बन सकती हैं.
 
4. डेंगू (Dengue)
   बारिश के बाद भी ठंड के मौसम में डेंगू के मच्छर सक्रिय रहते हैं, जिससे डेंगू का खतरा बना रहता है. अगर इस बीमारी में लापरवाही बरती जाए, तो प्लेटलेट्स का स्तर बहुत गिर सकता है, जिससे ब्लीडिंग हो सकती है, जो जानलेवा हो सकता है.
 
सर्दियों में खतरनाक बीमारियों से बचने के उपाय:
1. सर्दी के मौसम में वैक्सीनेशन से कई खतरनाक बीमारियों का खतरा कम किया जा सकता है.
2. ठंड में साफ-सफाई का ध्यान रखें ताकि बैक्टीरिया और वायरस से बचा जा सके.
3. गर्म कपड़े पहनें और गर्म चीजें खाएं ताकि शरीर गर्म रहे.
4. नियमित एक्सरसाइज से शरीर को गर्म और सक्रिय रखें.
5. जो लोग किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, वे डॉक्टर द्वारा दी गई दवाइयां समय पर लें और सलाह का पालन करें.
 
नोट: यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसी भी उपाय को अपनाने से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
 
 
 
अधिक खबरें
आजादी के पहले अंग्रेजों ने भारत से लूटे इतने पैसे, आंकड़े जानकार उड़ जाएंगे आपके होश
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 9:34 PM

भारत, एक समय जो सोने की चिड़ीया कहलाता था, अंग्रेजों के काबू में आने के बाद धीरे-धीरे अपनी समृद्धि खोता गया. 1757 से 1947 तक, यानी करीब 200 सालों तक ब्रिटिश साम्राज्य ने भारत को अपने नियंत्रण में रखा और इस दौरान भारतीय संसाधनों की ऐसी लूट मचाई कि इतिहासकारों के मुताबिक, अंग्रेजों ने करीब 45 ट्रिलियन डॉलर (80 हजार खरब रुपये) लूट लिए.

ये बाबा यू मिनटों में आपकी खोई हुई चीजों का लगा सकते है पता, आखिर कौन है यह चमत्कारी बाबा? जानें इस खबर में
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 9:03 PM

जब किसी इंसान की बेहद कीमती चीज़ खो जाती है तो वह बहुत परशान हो जाता है. उसे देख ऐसा लगता है कि मानो कोई उसके जीवन से बिछड़ गया हो. लेकिन अब आप अपनी खोई हुई चीजों को यूं मिनटों में पा सकते है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुयाना की संसद को किया संबोधित, 'लोकतंत्र पहले और मानवता पहले' पर दिया जोर
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 8:52 PM

गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया के सामने जिस तरह की स्थिति है, उसमें आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है 'लोकतंत्र पहले और मानवता पहले'. 'लोकतंत्र पहले' का विचार हमें सबको साथ लेकर चलना और सबके विकास के साथ आगे बढ़ना सिखाता है.

Ayushman Card: घर पर आयुष्मान कार्ड भूल आए हैं? जानिए कैसे पाएं मुफ्त इलाज की सुविधा
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 8:38 PM

अगर आपने घर पर अपना आयुष्मान कार्ड भूल लिया है, तो भी आप मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इस प्रक्रिया के बारे में. भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती है, जिनसे करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं. सरकार की इन योजनाओं को देश के हर वर्ग के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.

क्या है मूंगफली खाने का सही तरीका? भूलकर भी इन तरीकों से ना खाए, हो सकती है बड़ी परेशानी
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 8:29 PM

सर्दियों का सीजन आ चुका है. इस सीजन में लोग मूंगफली का सेवन बहुत करते हैं. लेकिन बहुत कम ही लोगों को इन्हें खाने सही तरीका पता है. आपको बता दे कि मूंगफली में बायोटिन, कॉपर, फोलेट, फाइबर, मैंगनीज, विटामिन ई, फास्फोरस, प्रोटीन, और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. कई हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि मूंगफली प्रोटीन का बहुत अच्छा सोर्स है. लेकिन इसका फायदा आपको तब मिलेगा जब आप इसे सही तरीके से और सीमित मात्रा में खाएं.