झारखंडPosted at: अक्तूबर 14, 2024 हुसैनाबाद में शहीद कुंदन सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का खेला गया फाइनल मैच, विधायक ने किया शुभारंभ
हुसैनाबाद में शहीद कुंदन सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का खेला गया फाइनल मैच
विकास कुमार /न्यूज़11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: हुसैनाबाद अंतर्गत कुर्मी पुर पंचायत के ग्राम चौउआ चट्टान के मैदान में शहीद कुंदन कुमार सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच पथरा और पतरा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. जिसका शुभारंभ विधायक कमलेश कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर शाहिद कुंदन कुमार सिंह के पिता सुरेश सिंह भी मौजूद रहे।शहीद कुंदन कुमार सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच के शुभारंभ के मौके पर भाजपा नेता सह हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि यह टूर्नामेंट अब तक का सबसे ऐतिहासिक फुटबॉल टूर्नामेंट है. उन्होंने कहा कि फुटबॉल के खेल को जीवंत रखने के लिए समय समय फुटबॉल मैच का आयोजन जरूरी है. इससे युवाओं और बच्चों में इस खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी. इस क्षेत्र के युवा फुटबॉल के खेल में राज्य व देश स्तर पर पहचान बनायेंगे. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों में खेल के प्रति रुचि को देखते हुए स्टेडियम का निर्माण कराने के लिए निविदा निकल चुकी है. उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष में सभी प्रखंड मुख्यालय में स्टेडियम का निर्माण कराने का काम वह करेंगे. उन्होंने कहा कि खेल के साथ साथ शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, सिंचाई सभी क्षेत्र में हुसैनाबाद का विकास हुआ है, जो देखने की चीज है. भाजपा नेता विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने कहा कि इस महामुकाबला में पथरा बनाम पतरा फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों के बीच खेला गया. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता विधायक कमलेश कुमार सिंह क्षेत्र के युवा किसान दलित सभी के लिए काम करते हैं. खेल के क्षेत्र में भी उन्होंने पिछले कार्यकाल और इस कार्यकाल में कई उल्लेखनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र खेल के मामले में भी जिला में प्रथम होगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शकों ने मैच का आनंद लिया.