न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के ZOI बार में पुलिस के द्वारा छापेमारी मामले में रांची के हिंदपीढ़ी थाना में दर्ज हुआ FIR, कई नामजद आरोपी बनाए गए. बार के मैनेजर, ऑपरेशन हेड सह GM सहित कई पर नामजद FIR दर्ज हुआ. वहीं, कई लोगों की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि पार्टी में कई इन्फ्लुएंसर भी शामिल थे.
बता दें कि शनिवार देर रात जेडी हाई स्ट्रीट मॉल के ZOI बार में पुलिस ने छापेमारी की थी. बार देर रात 2 बजे तक खुला था और शराब परोसे जा रहे थे. कुछ युवक-युवती सड़क पर भी पुलिस से उलझे थे. इस मामले में भी नामजद FIR दर्ज. शराब के नशे में युवक-युवतियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की थी.