न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के मांडर थाना क्षेत्र में सीयूजे के छात्रों द्वारा सड़क जाम मामले में मांडर थाने में एफआईआर दर्ज की गई. मामले में 16 नामजद सहित 150 से 200 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. मांडर अंचलाधिकारी चंचला कुमारी के आवेदन पर शिकायत दर्ज की गई हैं. जिसमें सड़क जमा करने और पुलिस के साथ मारपीट और पत्थरबाजी का आरोप लगाया गया हैं.
बता दें कि ट्रैक की चपेट में आने से सीयूजे के छात्र देवदास मंडल और छात्रा ऐश्वर्या बसक की मौत बुधवार (05 फरवरी) को हो गई थी. जिसके बाद सीयूजे के छात्रों द्वारा एनएच में करीब 12 घंटे तक सड़क जाम कर दिया था. उक्त मामले में एफआईआर दर्ज किया गया हैं.