संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत/
गावां/डेस्क: गावां थाना क्षेत्र के जमडार पंचायत में लोन के नाम पर महिलाओं से करीब डेढ़ करोड़ रुपये लेकर स्थानीय युवक के फरार होने के मामले में दो लोगों पर गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. ज्ञात हो कि उक्त पंचायत में रविशंकर मोदी नामक युवक द्वारा 120 महिलाओं का कम्पनी के कर्मी की मिलीभगत से पहले लोन पास करवाया गया और बाद में लोन की राशि धोखे से अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया गया है. इस मामले को लेकर शनिवार को महिलाओं ने आरोपी के सामान को लेकर जा रहे पिकअप वाहन को पकड़कर सड़क जाम कर दिया था.
बाद में पुलिस व अंचलाधिकारी के द्वारा उक्त युवक पर मामला दर्ज करने के आश्वासन पर जाम हटाया गया था. बता दें कि उक्त मामले में फाइनेंस कंपनी के कर्मी की भी भूमिका संदिग्ध है उसी के मिलीभगत से लोन की राशि पास करवाकर आरोपी द्वारा पैसे की ठगी की गई थी. महिलाओं का आरोप है कि रविशंकर मोदी व सीकेन्द्र कुमार यादव की मिलीभगत से रुपयों की निकासी कर ली गई.
महिलाओं का कहना है कि आधार अपडेट के नाम पर अंगूठा लगवाया गया व लोन के सारे पैसे निकाल लिए गए. 120 महिलाओं के खातों से लगभग डेढ़ करोड़ रुपया की हेराफेरी कर युवक यूपी फरार हो गया है. साथ ही अपना घर भी गांव के ही एक व्यक्ति को 35 लाख रुपये में बेच दिया है. थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि धोखाधड़ी मामले में रविशंकर मोदी व सीकेन्द्र प्रसाद यादव पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.