कुमार गौरव/न्यूज 11 भारत
मधुबनी/डेस्क: मधुबनी जिले के खुटौना बाजार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों की संपत्ति खाक हो गई. घटना आज दोपहर शॉर्ट सर्किट से घटी है. सबसे पहले आग ने एक प्रतिष्ठित लेथ मशीन दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सबसे पहले आग पास स्थित रुई के गोदाम में लगी, जिसके बाद तेज लपटों ने पास की पंचु लेथ मशीन दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरा दुकान जलने लगा.
स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी. हालांकि अग्निशामक की गाड़ी कुछ देर से मौके पर पहुंची, तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था. दुकान मालिक ने बताया, "यही हमारी रोजी-रोटी का साधन था. सारा कागजात, मशीनें और सामान जल गया. अब समझ नहीं आ रहा कि आगे क्या करें." शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.