न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां एक बहू ने पहले ससुराल से भागकर प्रेमी से शादी की और कुछ ही महीनों बाद उसका ससुर ही कातिल बन बैठा. मृतका के ससुर ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी, जिसके बाद शव को गांव से दूर सूखे तालाब में 7 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया गया. यह वारदात किसी फिल्मी कहानी जैसी लग सकती है लेकिन यह एक सच्चाई है जो इंसानियत को शर्मसार करती हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 22 वर्षीय कंचन देवी की शादी एक साल पहले चोरौत के युवक से हुई थी. लेकिन शादी के महज दो महीने बाद ही उसने इंद्रजीत राय नाम के युवक के साथ भागकर दूसरी शादी कर ली. इंद्रजीत, तेम्हुआ गांव का निवासी है और वहीं अपने परिवार के साथ रहता था. कंचन और इंद्रजीत ने 8 महीने तक रहकर वैवाहिक जीवन बिताया लेकिन शायद यह रिश्ता इंद्रजीत के परिवार को रास नहीं आई. घटना मंगलवार की रात पुपरी थाना क्षेत्र के तेम्हुआ गांव की हैं. पुलिस के अनुसार, इंद्रजीत के पिता रामभरोस राय ने ही कंचन का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और सबूत छिपाने के लिए शव को सूखे तालाब में गहरे गड्ढे में दफना दिया.
सुबह सूचना मिलते ही पुपरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मजिस्ट्रेट की निगरानी में खुदाई कर शव को बाहर निकाला गया. शव पर गर्दन के चारों ओर काले निशान मिले है, जिससे गला दबाकर हत्या की पुष्टि होती हैं. कंचन की मां, इंदु देवी का दावा है कि रामभरोस ने उन्हें फोन कर बताया था कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली हैं. लेकिन उन्हें शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह और उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए सास-ससुर को हिरासत में ले लिया हैं. फिलहाल पूछताछ जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हैं.