न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लोधमा के पत्रकार मार्केट में चंदू पेंटर की बंद दुकान में नौ बजे आग लग गयी. दुकान में गैस भर जाने से जोरदार ब्लास्ट जैसा आवाज हुआ, फिर दुकान का शटर उखड़ कर बाहर गिर गया. आवाज सुन कर अगल-बगल के दुकानदार डर गए, फिर कई लोग वहां पहुंच कर आग बुझाने में लग गए. प्रकाश पेट्रोल पंप मालिक फेयर फायर फिटर लेकर आए, वहीं दूसरे दुकानदार पिकअप में ड्रम भर कर पानी ला कर आग पर काबू पाया. तब तक दुकान के एक एक सामन जल कर पूरी तरह से खाक हो चुके थे.
दुकानदार चंदू महतो के मुताबिक लैपटॉप सिस्टम, पेंट, मिक्सचर मशीन, फर्नीचर और कुछ नगदी सहित लाखों कीमत के अन्य सामान जल कर खत्म हो गए. उन्होंने कहा कि आग लगने से उसकी कमर टूट गई. बताया कि बड़ी मुश्किल से तिनका-तिनका जोड़ कर रोजीरोटी जुटाया था. जो पल भर में खाक हो गया. उसने कर्रा के बीडीओ-सीओ से मुआवजा की गुहार लगाई है.