न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची रेलवे स्टेशन से आज एक ऐतिहासिक सफर की शुरुआत हुई, जब पहली 08067 स्पेशल ट्रेन रांची से दो हजार श्रद्धालुओं को लेकर कुंभ मेला के लिए रवाना हुई. इस खास मौके पर केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ, राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश, रांची के विधायक सीपी सिंह और हटिया डीआरएम जसमीत बिंद्रा केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ, राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश, रांची के विधायक सीपी सिंह और हटिया डीआरएम जसमीत बिंद्रा ने संयुक्त रूप से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर श्रद्धालुओं में उत्साह दिखाई दे रहा था. केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने यात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत किया. उन्होंने यह भी कहा है रांची से और 10 स्पेशल ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना होगी.