न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो गया हैं. आज झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हो रही है. पहले चरण के लिए राज्य में कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए है. सभी मतदान केंद्रों में पर बढ़-चढ़कर लोग अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं.
आज हो रहे उपचुनाव के दौरान कई मतदान केंद्रों पर नवविवाहित जोड़े नजर दिए. कहीं दुल्हन ने तो दूल्हे ने मतदान किया. इस नज़ारे को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि लोगों में मतदान के महत्व की समझ बढ़ी है. मतदान को प्राथमिकता देने के बाद ही अन्य काम किए जा सकते हैं. इन जोड़ों का स्थानीय लोगों ने जोरदार से स्वागत किया और कई मतदान केंद्रों पर उन्हें प्राथमिकता दी गई, जिससे वे बिना कतार में लगे जल्दी मतदान कर सके.
दरअसल, अलवर रामगढ़ विधानसभा के नौगांव कस्बे में स्थित बूथ पर आज, बुधवार (13 नवंबर) को एक नव विवाहिता ने विदाई से पहले अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Elections 2024 Live Updates: झारखंड में पहले चरण का मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 46.25% वोटिंग
बता दें कि नौगांवा निवासी मोनिका सोनी ने विदाई से पहले अपने मत का इस्तेमाल किया. इसके बाद ही दुल्हन अपने ससुराल के लिए गई. मोनिका की शादी देवउठनी एकादशी को हुई. मोनिका सोनी खुद राजस्थान प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रही हैं.