झारखंडPosted at: नवम्बर 21, 2024 गढ़वा में बाघ ने बनाया गाय को शिकार, इलाके के लोगों में मची हडकंप
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के गढ़वा जिले में बाघ ने दस्तक दी है. इससे पूरे जिले में दहशत का माहौल है. ग्रामीण ने गढ़वा के दक्षिणी वन क्षेत्र इलाके में बाघ को चहलकदमी करते देखा है. इस कारण से ग्रामीण दहशत में आ गए है. इस मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है. इसके बाद वन विभाग की टीम बाघ को ट्रेस करने में जुट गई है. आपको बता दे की गढ़वा के भंडरिया और रमकंडा में बाघ को ग्रामीणों ने देखा था. ग्रामीणों ने कहा कि इस बाघ ने बेहराखांड में में गाय को अपना शिकार बना लिया है. इसकी सूचन मिलतें ही गढ़वा के डीएफओ इबिन बेनी अब्रहाम ने इस मामले की जांच करवाई है. जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि बाघ ने सच में एक गाय को अपना शिकार बनाया है.
विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने बताया कि बाघ को बीती रात भंडरिया थाना क्षेत्र के कुरुन के जंगलों के देखा गया था. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से जंगल में ना जाने की अपील की है. इसके साथ ग्रामीणों को सावधान रहने की भी अपील की है. बाघ से बचने के लिए भंडरिया इलाके में लाउडस्पीकर से प्रचार भी किया जा रहा है. आपको बता दे कि पिछले साल छत्तीसगढ़ के रास्ते में भंडरिया इलाके में मार्च महीने में बाघ प्रवेश कर गया था.