राजन पाण्डेय/न्यूज11 भारत
चैनपुर/डेस्कः- चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में रामनवमी पूजा की तैयारी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सजग रखने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मीणा, चैनपुर बीडीओ यादव बैठा, सीओ दिनेश गुप्ता, सर्किल इंस्पेक्टर महेन्द्र करमाली, थाना प्रभारी कुन्दन चौधरी तथा एसएसबी के जवानों ने मिलकर एक फ्लैग मार्च का आयोजन किया. यह फ्लैग मार्च थाना परिसर से आरंभ होकर ब्लॉक रोड, ब्लॉक चौक, चर्च रोड, सोहन चौक, अल्बर्टा का चौक, बस स्टैंड, दुर्गा मंदिर, पीपल चौक और बैंक रोड होते हुए पुनः थाना परिसर पहुंचा. इस दौरान अधिकारियों ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों और उपद्रवियों पर निगरानी रखने के बारे में चर्चा की. मार्च का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों में सुरक्षा का विश्वास पैदा करना था.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मीणा ने बताया कि सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस लाईन गुमला से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है. इससे सुनिश्चित होगा कि रामनवमी पूजा उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया जा सके.चैनपुर बीडीओ यादव बैठा और सीओ दिनेश कुमार गुप्ता ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है. थाना प्रभारी कुन्दन चौधरी ने कहा कि फ्लैग मार्च के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और किसी भी अव्यवस्था की स्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा.उपरोक्त प्रयासों से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रशासन रामनवमी पूजा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. सभी अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस अवसर पर शांति और सौहार्द का परिचय दें, जिससे यह पावन पर्व सामूहिक उत्साह और प्रेम के साथ मनाया जा सके.इस प्रकार, चैनपुर प्रखंड में रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं के प्रति प्रशासन की सजगता सभी श्रद्धालुओं के लिए एक सकारात्मक संकेत है.