रांची/डेस्क: आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी मामले में ईडी की जांच में कई अहम खुलासे किए गए हैं. ईडी के छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं. ईडी ने लैपटॉप, कंप्यूटर,हार्ड डिस्क,डिजिटल डॉक्यूमेंट जब्त किए हैं. आयुष्मान भारत योजना से जुड़े अधिकारियों के मोबाइल जब्त कर जांच शुरू हो गई हैं. मामले में अब तक लगभग 18 लाख 50 हजार रुपय जब्त हुआ हैं.
बता दें कि ईडी ने आयुष्मान घोटाले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पीएस ओम प्रकाश, सहित आयुष्मान भारत से जुड़े अधिकारियों के ठिकाने में की छापेमारी थी. ईडी ने कुल 21 ठिकानों पर छापा मारा था. आने वाले दिनों में समन भेजकर ईडी मामले में कई लोगो से पूछताछ करेगी.
बताते चले कि शुक्रवार को ईडी ने झारखंड समेत दिल्ली, यूपी और पश्चिम बंगाल में भी छापेमारी की थी. ईडी ने झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पीए के आवास समेत अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी. वहीं, रांची के पीपी कंपाउंड, लालपुर, मोरहाबादी और बरियातू समेत अन्य ठिकानों पर भी ईडी ने छापा मारा था. जिनमें ज्यादातर लोग मेडिकल सेक्टर से जुड़े हुए हैं. छापेमारी के दौरान ईडी के हाथ कई अहम दस्तावेज व कई डिजिटल एविडेंस भी लगे हैं. जो ईडी की टीम ने जब्त कर लिया हैं.