Saturday, Apr 26 2025 | Time 07:33 Hrs(IST)
झारखंड » जमशेदपुर


बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के कई जगह से धूमधाम से निकाला गया झंडा जुलूस

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के कई जगह से धूमधाम से निकाला गया झंडा जुलूस
न्यूज 11 भारत

जमशेदपुर/डेस्क: बाहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में रविवार को खंडामौदा, दारीशोल, पांचरूलिया, जगन्नाथपुर व आडंग गांव में रामनवमी पूजा कर झंडा जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकाला गया. जुलूस में शामिल श्रद्धालु अपने हाथों में तलवार, लाठी और केसरिया ध्वज थामे चल रहे थे. जय श्रीराम के नारे से वातावरण भक्तिमय हो गया. दारीसोल में जुलूस हनुमान मंदिर से निकल कर सर्विस रोड होते हुए गांव में प्रवेश किया. पुनः हनुमान मंदिर में आकर समाप्त हुआ. इसी तरह खंडामौदा में निर्माणाधीन हनुमान मंदिर के समीप पूजा स्थल पर जुलूस की समाप्ति हुई. युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये. तलवार और लाठी भांजकर अपनी कला का प्रदर्शन किया. सुरक्षा में बडशोल थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व और मजिस्ट्रेट अभिजीत बेरा की मौजूदगी में पुलिस बल तैनात थी. खंडामौदा जय बजरंगबली अखाड़ा में थाना प्रभारी चंदन कुमार, बीडीओ केशव भारती, सीओ राजाराम सिंह मुंडा, आरएसएस के मनोज कुमार गिरि, कमेटी के अध्यक्ष शिवशंकर माइती, मुखिया पंचानन मुंडा, सचिव निलेश बेरा, मानस बेरा, शशांक शेखर पाल,लंबोदर कुंअर, आशीष सतपति, गदाधर नायक, आर्ततरण बेरा, जयंत बेरा, अमित बेरा,लक्ष्मीन्द्र नायक, सुशांत माइति, देबदत्त मुंडा, आसिश कुंवर, बादल वरण बेरा, अमित बेरा, पीयूष त्रिपाठी सुमित सैकड़ो युवा उपस्थित थे.












 


 

 
अधिक खबरें
बाहरागोड़ा थाना में दुकानदारों को लेकर विधायक समीर महंती ने की बैठक, सड़क मरम्मत के लिए जल्द टीम द्वारा किया जाएगा निरीक्षण
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 9:37 PM

बाहरागोड़ा थाना परिसर में प्रशासन की ओर से दुकानदारों की एक बैठक बुधवार की शाम को संपन्न हुआ.मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर मोहंती शामिल हुए. बैठक में बाजार में हो रहे जाम,गंदगी को लेकर बिस्तर पूर्वक चर्चा किया गया.

मानुषमुड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस स्टेंडर्ड दिल्ली की टीम ने किया निरीक्षण
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 6:07 PM

बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार और मंगलवार को मूल्यांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस स्टेंडर्ड दिल्ली से आई टीम डॉ पंकज कुमार मिश्रा एवं अभिषेक कुमार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानुषमुड़िया में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली.

धान ढोने की प्रक्रिया से सड़क पर फैल रहा मिट्टी व कीचड़, आमजन को हो रही कठिनाई, दुर्घटनाओं की बढ़ रही आशंका
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 3:58 PM

इन दिनों बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में लगातार समस्या उत्पन्न हो रही है. वर्तमान में गरमा धान की कटाई का कार्य जोरों पर है. आधुनिक कृषि यंत्रों जैसे हार्वेस्टर मशीन द्वारा कटाई हो रही है तथा कटे हुए धान की ढुलाई ट्रैक्टर-ट्रॉली से खेतों से मुख्य सड़कों तक की जा रही है. यह प्रक्रिया जहां एक ओर कृषि कार्य को सरल बना रही है, वहीं दूसरी ओर सड़क पर भारी मात्रा में खेत की गीली मिट्टी. गाद एवं अवशेष फैल जाने से आमजनों के लिए गंभीर संकट खड़ा कर रही है.

BREAKING: श्री राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या
अप्रैल 20, 2025 | 20 Apr 2025 | 10:56 PM

श्री राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना MGM थाना अंतर्गत बालिगुमा की है.

मनोहरपुर:  बाइक सवार युवक को स्कॉर्पियो ने मारी पीछे से टक्कर, बेहतर इलाज हेतु किया गया रेफर
अप्रैल 20, 2025 | 20 Apr 2025 | 9:11 PM

रविवार दोपहर मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हाकागुई के समीप बाइक सवार युवक को स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया. इस हादसे में बाइक सवार 30 वर्षीय युवक सुरेंद्र नायक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में युवक का बांया पैर टूट गया है. साथ ही उसके शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोटें आई है. घायल युवक गोईलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिला अंतर्गत ग्राम कुला का रहने वाला है. घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरो ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. घटना के बारे घायल पीड़ित युवक ने बताया कि वह बाइक से झारसुगड़ा(ओड़िसा) से अपने गांव कुला जा रहा था. इस दौरान हाकागुई गांव के समीप एक स्कॉर्पियो संख्या जेएच 06 बी 4088 ने उसे पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.