न्यूज 11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बाहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में रविवार को खंडामौदा, दारीशोल, पांचरूलिया, जगन्नाथपुर व आडंग गांव में रामनवमी पूजा कर झंडा जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकाला गया. जुलूस में शामिल श्रद्धालु अपने हाथों में तलवार, लाठी और केसरिया ध्वज थामे चल रहे थे. जय श्रीराम के नारे से वातावरण भक्तिमय हो गया. दारीसोल में जुलूस हनुमान मंदिर से निकल कर सर्विस रोड होते हुए गांव में प्रवेश किया. पुनः हनुमान मंदिर में आकर समाप्त हुआ. इसी तरह खंडामौदा में निर्माणाधीन हनुमान मंदिर के समीप पूजा स्थल पर जुलूस की समाप्ति हुई. युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये. तलवार और लाठी भांजकर अपनी कला का प्रदर्शन किया. सुरक्षा में बडशोल थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व और मजिस्ट्रेट अभिजीत बेरा की मौजूदगी में पुलिस बल तैनात थी. खंडामौदा जय बजरंगबली अखाड़ा में थाना प्रभारी चंदन कुमार, बीडीओ केशव भारती, सीओ राजाराम सिंह मुंडा, आरएसएस के मनोज कुमार गिरि, कमेटी के अध्यक्ष शिवशंकर माइती, मुखिया पंचानन मुंडा, सचिव निलेश बेरा, मानस बेरा, शशांक शेखर पाल,लंबोदर कुंअर, आशीष सतपति, गदाधर नायक, आर्ततरण बेरा, जयंत बेरा, अमित बेरा,लक्ष्मीन्द्र नायक, सुशांत माइति, देबदत्त मुंडा, आसिश कुंवर, बादल वरण बेरा, अमित बेरा, पीयूष त्रिपाठी सुमित सैकड़ो युवा उपस्थित थे.