न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: महिला के साथ छेड़खानी करना युवक को महंगा पड़ गया. मामला सुंदरपहाडी थाना क्षेत्र के आमजोरा गांव का है. जहां महुआ चुनने गई महिला से छेड़खानी करना युवक को महंगा साबित हुआ है. जहां युवक को ग्रामीणों ने पीट पीट कर हत्या कर दिया. हत्याकांड के बाद पुलिस के द्वारा मंगलवार की देर शाम शव को गांव के समीप से बरामद किया गया है. शव की पहचान नहीं की जा सकी है.
जानकारी के अनुसार, मृतक मंगलवार को देापहर में आमजोरा जंगल के पास गया था. वहां एक महिला महुआ चुनने जा रही थी. युवक के द्वारा महिला के साथ छेडखानी किये जाने का प्रयास किया गया. जिस पर महिला किसी तरह जान बचाकर वहां से भागी तथा गांव में इस बात को लेकर हंगामा किया. जिसके बाद 10-15 लोगो की भीड वहां जमा हो गई. और युवक को बेरहमी से पीट दिया गया. जिसके बाद युवक की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मरने के बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली. जिसके बाद थानेदार आशीष यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पहले तो शव का पंचनामा किया गया. बाद में बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए देर रात सदर अस्पताल भेजा गया. थाना प्रभारी यादव ने बताया कि अभी शव की पहचान नहीं हो पायी हैं. पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.