न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में पिछले 24 घंटे में अच्छी खासी धूप देखी गई. सूबे के कई जिलों में बुधवार (2अप्रैल) को बारिश होने का अनुमान था. लेकिन कल दिनभर मौसम सामान्य रहा. वहीं, बाकी जिलों में भी कुछ ऐसा ही हाल रहा, आज के मौसम की बात करें, तो अगले कुछ दिनों तक झारखंड में बारिश जारी रह सकती हैं. हालांकि, इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. आज भी बारिश की संभावना जताई गई है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
आज इन जिलों में होगी बारिश
आज, 3 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम हिस्सों के कई जिलों में 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ भारी बारिश के आसार है. आज राजधानी रांची समेत रामगढ़, खूंटी, सिमडेगा, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सराइकेला-खरसावां में तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार है. वहीं, वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर-पूर्वी भाग में भी इसका अच्छा खासा देखने को मिल सकता है.
आज ओलावृष्टि होने की संभावना
आज, 3 अप्रैल को कई जगहों पर ओलावृष्टि होने की आशंका जताई गई है जबकि हवा की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे हो सकती हैं. वहीं, 4 अप्रैल यानी कल गढ़वा, चतरा, पलामू व लातेहार को छोड़कर राज्य के कई जिलों में ओलावृष्टि, बारिश के साथ तेज हवा चल सकती हैं. और 5 अप्रैल से मौसम साफ हो जाएगा.
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसका प्रभाव आज देखने को मिल सकता हैं. जिससे आज मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. और राज्य में झमाझम बारिश होने की आसार है. इसके साथ ही हवा भी 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे का रफ्तार से चलेगी. वहीं, इसको लेकर कुछ जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं.