चंदन कुमार/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में जब लोग तेज धूप और गर्मी से परेशान हैं, तब मंगलवार की सुबह पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा दिखा. कहा जाता है ऐसा आमतौर पर नहीं देखा जाता है, मार्निंग वॉक के लिए सुबह निकले लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो हैरान हो गए. इसका असर सड़कों पर भी देखने को मिला. कोहरे के वजह से दृश्यता काफी कम हो गई जिससे कुछ घंटों के लिए वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई. जहां वाहन चालकों और राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
मार्निंग वॉक करने आए बलराम आनंद ने बताया कि हम बीस वर्षों के दरम्यान में आज तक ऐसा स्थिति नहीं देखे है, जब आज हमलोग सुबह टहलने के लिए निकले तो चारों तरफ़ सिर्फ धुंध ही धुंध दिखाई दे रहा था. धुंध के कारण दृश्यता बीस मीटर से ज्यादा हमलोग कुछ नहीं देख पा रहे थे, जिससे आवागमन में भी असुविधा हो रही थी. हालांकि चार पांच घंटे के बाद मौसम साफ हो गया. जिससे लोगों को राहत मिली.
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने कहा कि यह पूरी तरह कोहरा नहीं होता है. जब प्रदूषण के छोटे-छोटे कण नमी के कारण एक जगह जमा हो जाती है. इसलिए लो विजिबिलिटी हो जाती है। मौसम विभाग की मानें तो गंगा के दक्षिण और गंगा के उत्तर दो तरह का मौसम है. दक्षिण बिहार में पछुआ हवा चल रही है और उत्तर बिहार में पुरवा हवा चल रही है. जिसका असर देखने को मिल रहा है, अगले दिन मौसम बिल्कुल सामान्य होने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 25 और 26 अप्रैल को शेखपुरा सहित लक्खीसराय, नवादा, जमुई सहित दर्जनों जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है लेकिन इस बीच कोहरा छाने से लोग दंग रह गए.