बिहारPosted at: अप्रैल 25, 2025 आतंकवाद के खिलाफ भारतीयों मुसलमानों ने अपनी आवाज की बुलंद, जुम्मे की नमाज अदा कर काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
विक्रमजीत/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में मुस्लिम समुदाय ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. थाना चौक पर जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काला बिल्ला लगाकर आतंकी हमलों का विरोध किया.
नमाजियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि वे भारत के वफादार नागरिक हैं. वे किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन नहीं करते. उन्होंने काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया. यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. स्थानीय प्रशासन ने भी इस विरोध प्रदर्शन की सराहना की.