मनीष मंडल/न्यूज11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी के निर्देशानुसार वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सुरेश रजक के द्वारा एक टीम गठित कर बेंगाबाद के खुरचुट्टा में चल रहे अवैध आरा मिल पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी की हैं. इस दौरान आरा मिल को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया गया हैं. जहां पर भारी मात्रा में लकड़ी को जप्त कर लिया हैं. वहीं विभिन्न प्रजाति के लकड़ियों को जप्त का रेंज कार्यालय लाया गया हैं. वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सुरेश रजक ने कहा की वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी की बेंगाबाद के खुरचुट्टा में अवैध आरा मिल संचालित हैं. उनके निर्देश पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. जहां पर अवैध आरा मिल को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया है और मिल को जप्त कर लिया गया हैं. जिसमे विभिन्न प्रजाति के करीब बीस हजार रुपये मूल्य की लकड़ी को भी जप्त किया गया हैं. मिल संचालक की चिन्हित कर कारवाई की जा रही है, कहा गया कि इस क्षेत्र में एक भी अवैध आरा मिल का संचालन नहीं होने दिया जाएगा. मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी वनपाल दिवाकर कुमार तांती, पवन कुमार, छोटू दास, पप्पू कुमार शर्मा, विनोद कुमार, रोहित पंडित सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.