न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने के बाद पूर्व भाजपा अध्यक्ष ताला मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी का पट्टा पहना कर ताला मरांडी का जेएमएम में स्वागत किया. इससे पहले ताला मरांडी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा सभी पदों से त्यागपत्र दिया.
बीजेपी से दिया त्यागपत्र
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को लिखे पत्र में ताला मरांडी ने कहा कि सविनय निवेदन है कि मैं, ताला मरांडी, भारतीय जनता पार्टी का एक समर्पित सदस्य रहा हूँ. पार्टी द्वारा दिए गए अवसरों के लिए मैं आभार प्रकट करता हूँ. वर्तमान परिस्थितियों, व्यक्तिगत कारणों एवं वैचारिक मतभेदों के चलते मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा सभी पदों से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया हूं. मेरा यह निर्णय गहन विचार-विमर्श के पश्चात लिया गया है और इसमें किसी प्रकार की दुर्भावना नहीं है. कृपया मेरे त्यागपत्र को स्वीकार करते हुए मुझे मुक्त किया जाए. आपके सहयोग हेतु पुनः धन्यवाद.