झारखंडPosted at: अक्तूबर 04, 2024 मुखिया के फर्जी मुहर व हस्ताक्षर कर फर्जी वंशावली बनाने के खिलाफ मुखिया संघ ने बेंगाबाद थाना में आवेदन कर लगाई इंसाफ की गुहार
मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: सोनबाद पंचायत के मुखिया चमेली देवी का कुछ लोगों के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी मुहर बनाकर वंशावली बना कर जमीन बेचने का मामला सामने आया है जिसका बेंगाबाद मुखिया संघ ने एक्शन लेते हुए बेंगाबाद थाना में आवेदन कर जाँच पड़ताल कर दोषियों के ऊपर कार्रवाई की माँग किया है मुखिया प्रतिनिधि चंद्रकांत मंडल ने बताया की बेंगाबाद प्रखंड के सोनबाद पंचायत अंतर्गत बलगो व पतारी गाँव एक जमीन को बिक्री करने में मुखिया का फर्जी मुहर व फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी जमीन बेचा गया है उन्होंने इस कागजात में हस्ताक्षर नहीं किया है उन्होंने बेंगाबाद थाना में आवेदन कर जाँच पड़ताल कर दोषी के ऊपर कार्रवाई करने की माँग की है. मौके पर मुख्य रूप से विजय सिंह,सुरेंद्र सोरेन, महेंद्र चौधरी,मुन्ना वर्मा,रमेश बेसरा यादि मौजूद थे.