झारखंडPosted at: जनवरी 27, 2025 सचिवालय घेराव मामले को लेकर पूर्व CM बाबूलाल मरांडी समेत अन्य को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, झारखंड हाईकोर्ट का आदेश बरकरार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व CM अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे समेत अन्य नेताओं के खिलाफ साल 2023 अन्य नेताओं के खिलाफ धुर्वा थाना में दर्ज प्राथमिकी को हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया था. इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को लेकर सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की याचिका को हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए ख़ारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस भुइयां और जस्टिस अभय ओका के बेंच में बेंच ने इस मामले में सुनवाई हुई.