Friday, Nov 22 2024 | Time 07:32 Hrs(IST)
  • IPL शुरू होने से पहले Mumbai Indians को बड़ा झटका! कप्तान Hardik Pandya पर लगा बैन
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में सुबह और शाम कोहरे का डबल अटैक, दिन में धूप से मिलेगी राहत, जानें कैसा रहेगा आज के मौसम का हाल
  • पोस्टमार्टम के बाद जिंदा हो उठा मृत शरीर, चिता में हरकत देख उड़े सभी के होश, लोगों के बीच मचा हडकंप
झारखंड


होटवार जेल से बाहर निकले पूर्व CM Hemant Soren, नए Look में आए नजर

बड़े पिता के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए रवाना हुए पैतृक गांव नेमरा
होटवार जेल से बाहर निकले पूर्व CM Hemant Soren, नए Look में आए नजर
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल से बाहर निकल गए है. झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें अपने बड़े पिताजी के श्राद्ध कर्म में शामिल होंगे के लिए अनुमति दी है. कोर्ट की अनुमति के बाद हेमंत सोरेन पुलिस कस्टडी में अपने बड़े पिताजी के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए पैतृक गांव नेमरा के लिए रवाना हो गए है. बता दें, बीते दिन मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें पुलिस कस्टडी में श्राद्धकर्म कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी थी. पैतृक गांव में अपने बड़े पिताजी के श्राद्धकर्म में शामिल होने के बाद वे फिर से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार वापस लौट जाएंगे. 

 


हेमंत सोरेन ने अपने माता-पिता का लिया आशीर्वाद

जेल से निकलने के बाद हेमंत सोरेन नए लूक (Look) में दिख रहे हैं. अपने पिता शिबू सोरेन और माता रूपी सोरेन से मिलकर उन्होंने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनकी मां भावुक नजर आई. जेल से बाहर आने पर हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी साथ दिखी. वे करीब 3 महीनों बाद  जेल से बाहर निकलकर अपने परिवार वालों से मिले. जेल जाने से पहले और इस वक्त के उनके लूक की बात करें तो उनका Look  बहुत बदला दिख रहा है. वे हल्के अपने पिता दिशोम गुरू शिबू सोरेन की तरह दिख रहे है.

 


 

जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया हैंडल एक्स (ट्वीटर) उनकी तस्वीरें शेयर की गई है. 


हेमंत सोरेन ने की थी 13 दिनों के अंतरिम जमानत की मांग

जानकारी के लिए बता दें, कुछ दिन पहले शिबू सोरेन के बड़े भाई और हेमंत सोरेन के बड़े पिताजी राजाराम सोरेन का निधन हुआ था. उन्होंने रांची स्थित आवास पर अंतिम सांस ली थी. वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वहीं बड़े पिताजी के निधन होने के बाद हेमंत सोरेन ने पीएमएलए की विशेष अदालत से 13 दिनों के अंतरिम जमानत की मांग की थी लेकिन ईडी ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया था. इसके बाद ईडी कोर्ट के इस फैसले को हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.
अधिक खबरें
मतगणना स्थल पर पैरामिलिट्री फोर्स की नियुक्ति के लिए भाजपा ने चुनाव आयोग से की मांग
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 9:24 PM

भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और मांग किया की मतगणना स्थल पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाए. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है कि मतगणना स्थल पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को टारगेट कर उन पर हमला कराया जा सकता है.इसके साथ ही सरकार में शामिल दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा मतगणना स्थल पर दंगा फसाद कराया जा सकता है.इस कारण मतगणना स्थल पर पैरा मिलिट्री फोर्स की नियुक्ति करना अनिवार्य है.प्रतिनिधिमंडल ने यह भी आशंका जताई है कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा में वही अधिकारी /पदाधिकारी लगाए गए हैं जो चुनाव के दौरान सरकार के इशारे पर कार्य कर रहे थे और भाजपा ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी.प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर तिवारी शामिल थे.

इरफान अंसारी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 8:26 AM

जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सह ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ गुरुवार को जामताड़ा थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

JMM के प्रेस वार्ता पर BJP का पलटवार, बोले प्रतुल- जनता दिखाएगी भ्रष्ट सरकार को बाहर का दरवाजा
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 7:28 PM

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रेस वार्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि 23 नवंबर की शाम जब तक परिणाम नहीं आते तब तक झारखंड मुक्ति मोर्चा ख्वाबों की दुनिया में रह सकती है. प्रतुल ने कहा यह कुछ भी दावे कर ले, छाती ठोक ले.लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद यह हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की तैयारी में है.

गढ़वा में बाघ ने बनाया गाय को शिकार, इलाके के लोगों में मची हडकंप
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 6:18 PM

झारखंड के गढ़वा जिले में बाघ ने दस्तक दी है. इससे पूरे जिले में दहशत का माहौल है. ग्रामीण ने गढ़वा के दक्षिणी वन क्षेत्र इलाके में बाघ को चहलकदमी करते देखा है. इस कारण से ग्रामीण दहशत में आ गए है. इस मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है. इसके बाद वन विभाग की टीम बाघ को ट्रेस करने में जुट गई है. आपको बता दे की गढ़वा के भंडरिया और रमकंडा में बाघ को ग्रामीणों ने देखा था. ग्रामीणों ने कहा कि इस बाघ ने बेहराखांड में में गाय को अपना शिकार बना लिया है. इसकी सूचन मिलतें ही गढ़वा के डीएफओ इबिन बेनी अब्रहाम ने इस मामले की जांच करवाई है. जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि बाघ ने सच में एक गाय को अपना शिकार बनाया है.

23 नवंबर को मतगणना को लेकर शहर के ट्राफिक रूट में बदलाव, जानें कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 6:03 PM

विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रांची जिलान्तर्गत प्रथम/द्वितीय चरण में हुए मतदान की मतगणना 23 नवंबर को कृषि उत्पादन बाजार समिति पण्डरा, रांची अवस्थित ब्रज गृह में होना है. मतगणना के दिन विभिन्न प्रत्याशियों एवं उनके सहयोगी हजारों की संख्या में उपस्थित होंगे. चुनाव में विजय हुए प्रत्याशी एवं उनके सहयोगियों द्वारा विजय जुलूस निकाली जायेगी, जिसमें काफी संख्या में आम लोगों का भीड़-भाड़ एवं वाहनों की आवाजाही होगी. उक्त अवसर पर यातायाता व्यवस्था में बदलाव किया गया है.