न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ईडी कार्यालय पहुंच गए है. बता दें, पिंटू के मोबाईल फोन से हुए व्हॉट्सएप चैट कॉपी मामले में ईडी उससे सवालें पूछ सकती है. पिंटू के मोबाइल से हुए व्हाट्सएप चैटिंग की कॉपी की जांच के लिए ईडी ने उन्हें ईडी कार्यालय बुलाया है.
मामले में पूछताछ के लिए ईडी के अधिकारियों ने पिछले दिनों समन जारी करके उन्हें ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा था. बता दें, राज्य में अपनी कार्रवाई तेज करते हुए ईडी ने 3 जनवरी को पिंटू के आवास पर ईडी के अधिकारियों ने छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी ने उनके आवास से डिजिटल डॉक्यूमेंट सहित कई दस्तावेज जप्त किए थे.