न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण करेंगे. यह कार्यक्रम आज दिन के 12:15 बजे प्रदेश कार्यालय में होगा, जहां प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी खुद रघुवर दास को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. इस खास अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, डॉ रविंद्र कुमार राय, नागेंद्र त्रिपाठी, कर्मवीर सिंह, राकेश प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
रघुवर दास ने ओडिशा के राज्यपाल पद की शपथ लेने से पहले भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था क्योंकि राज्यपाल रहते हुए किसी भी व्यक्ति को राजनीतिक दल का सदस्य नहीं रह सकते हैं. अब राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद रघुवर दास एक बार फिर से भारतीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए पार्टी में वापस लौट रहे हैं. उनके इस कदम से उनके समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई हैं.